खुली जीप में देर रात जेठानंद का जुलूस बीकानेर की सड़कों से गुजरा
प्राधिकरण घोषणा के बाद बीकानेर आये एमएलए जेठानंद का स्वागत
RNE Bikaner.
बीकानेर में बीती रात एक बार फिर चुनाव नतीजों जैसा उत्साह दिखा और एमएलए जेठानंद व्यास को उनके समर्थक खुली जीप में मालाओं से लादकर नारे लगाते हुए जुलूस के रूप में जयपुर रोड से घर तक लेकर आये। इस दौरान जगह-जगह एमएलए व्यास का स्वागत भी हुआ।
दरअसल बजट पर चर्चा के जवाब में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर यूआईटी को प्राधिकरण के रूप में कमोन्नत करने की घोषणा की। इससे चार दिन पहले ही व्यास ने स्वायत्त शासन व स्थानीय निकाय विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए बीकानेर को प्राधिकरण बनाने की मांग रखी थी। ऐसे में इस घोषणा को व्यास की मांग का प्रत्युत्तर मानते हुए बीकानेर मंे खुशिया मनाई जा रही है और इसका श्रेय जेठानंद व्यास को दिया जा रहा है। इसीलिये घोषणा के बाद विधानसभा सत्र के बीच बीकानेर आये व्यास का जगह-जगह स्वागत हुआ।
रायसर से शुरू हुआ स्वागत का यह सिलसिला जयपुर रोड, सर्किट हाउस, पब्लिक पार्क, एमजी रोड, कोटगेट, जोशीवाड़ा, दाऊजी रोड, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, रत्तानी व्यासों का चौक, बारहगुवाड़, नत्थूसर गेट, धरणीधर चौराहे से बेनीसर बारी तक चला। इस दौरान समर्थकों ने जय श्री राम और भारत माता के जयकारे और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। अनेक स्थानों पर आतिशबाजी की गई। वहीं एक दर्जन से अधिक स्थानों पर स्वागत सभाएं आयोजित हुई।
विधायक व्यास ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पिछले छह महीनों में बीकानेर को अनेक सौगात दे दी हैं। उनका प्रयास रहेगा कि बीकानेर विकास प्राधिकरण की घोषणा को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाए।
वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी व्यास, राजकुमार किराडू, दुर्गा शंकर व्यास, अनिल पुरोहित, अनिल आचार्य, त्रिलोक नारायण पुरोहित, राजा सेवग, पूर्व पार्षद रामदयाल, पार्षद मगाराम कस्वा, कन्हैया लाल भाटी सोमनाथ बिश्नोई, जगदीश बाबू पूनम सिंह सोढा, अमित व्यास, सरजू नारायण पुरोहित, छोटू स्वामी, हंसराज सिद्ध, प्रेम रतन गहलोत, मुरली पंवार, गौरी शंकर, राधेश्याम सुथार, मूलचंद गहलोत, शिवराज, अजय सांखला, रामचंद्र ओझा, ललित मोहन व्यास, रोहन मोदी और पंकज रामावत सहित अनेक कार्यकता इस दौरान साथ रहे।