Skip to main content

Bikaner: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, शव मोर्चरी में रखवाया गया

RNE Bikaner.

शहर की जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि पवन पुरी स्थित आर्यन हॉस्पिटल के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला था।

जिसकी सूचना पर देर रात खादिम खिदमतगार सोसायटी ओर असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को उठाकर पीबीएम की मोचूरी में रखवाया है। मृतक की पहचान तिलक नगर निवासी 35 वर्षीय विजय सिंह की रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रेन की चपेट में आने से शव बुरी तरह से क्षत विक्षिप्त हो चुका था।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।