Skip to main content

गजनेर की घटना: कोटड़ी गांव के 19 वर्षीय रूपाराम की मौत, ओवरबर्डन के नीचे दबा

पुलिस ने धारा 279, 304 में मुकदमा दर्ज किया, शव परिजनों को सौंपा

आरएनई, कोलायत-गजनेर।

बीकनेर जिले में एक युवक की खान में दबने से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजन जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के लिए अड़ गए। आखिरकार 17 घंटे बाद पुलिस में मामला दर्ज हुआ। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया।मामला यह है:
घटना बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में हाडला बजरी खान की है। यहां बजरी की खान में काम कर रहा 19 वर्षीय रूपाराम पुत्र अर्जुनराम रविवार शाम को ओवरबर्डन में दब गया। बड़ी मशक्कत के बाद साथी मजदूरों ने उसे निकाला तब तक रात उसकी मौत हो चुकी थी। गजनेर हॉस्पिटल में शव लाये लेकिन परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।पूरे दिन खान संचालकों और परिजनों के बीच समझाइश-समझौते की वार्ता होती रही। आखिरकार चार बजे बाद परिजन पोस्टमार्टम करवाकर शव लेने को राजी हुए। मौके पर मौजूद हैड कांस्टेबल राजेश चौधरी ने बताया कि धारा 279, 304 में मामला दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी धर्मेंन्द्रसिंह का कहना है, एफआईआर में दर्ज आरोपों और तथ्यों के आधार पर जांच होगी।