Skip to main content

Bikaner : मणिपुर हिंसा के विरोध में श्रीकृष्ण गोदारा की अगुवाई में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला

RNE Bikaner.

मणिपुर में बढ़ रही हिंसा और लगातार बिगड़ रहे हालात के बीच मंगलवार शाम को बीकानेर में युवाओं ने केंडल मार्च निकाल हिंसा रोकने अपील की।

NSUI नेता श्रीकृष्ण गोदारा के नेतृत्व में पब्लिक पार्क पहुंचे युवाओं ने मणिपुर की हिंसक घटना के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। इन युवाओं ने शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर मणिपुर में हो रही हिंसक घटना की निंदा की।

गोदारा ने कहा, देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को शांति स्थापित करने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग की। कहा, मणिपुर में पिछले काफ़ी समय से जो हिंसा चल हो रही है उस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। देश का यह हिस्सा जल रहा हैं। बहिन-बेटियों की लज्जा भंग हो रही या।

सरकार को यह सब रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाइए। कैंडल मार्च में सावरलाल भादू, दीपक चौधरी, मनोज गोदारा, अजय जाखड़, साहिल जाखड़, इरशाद ख़ान, इमरान ख़ान, मनोज, अशोक आदि छात्र उपस्थित थे।