Skip to main content

अब सिर्फ पुरूषों की नहीं रही बीकानेरी होली, लोकप्रिय हो रही महिलाओं की ‘फाग उत्सव रथ-यात्रा’

RNE, BIKANER .

होलाष्टक के साथ ही बीकानेरी होली की रंगत नजर आने लगी है। शनिवार रात जहां नागणेचीजी माता मंदिर से ‘ सेवगों की गेर’ के साथ बीकानेरी होली का आगाज हुआ वहीं लगभग हर चौक-मोहल्ले में रम्मतों का पूर्वाभ्यास अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आज से रम्मतें शुरू भी हो रही है। चौक, मोहल्लों में खंब-रोपण हो गया है।

इन सबके बीच एक रोचक बात यह है कि जो बीकानेरी होली पुरूषों की मस्ती के रूप में पहचानी जाती थी वहां भी अब महिलाओं की भक्ति-मस्ती की एंट्री हो चुकी है। ठाकुरजी के फाग-राग गाती महिलाओं की ‘फाग उत्सव रथ यात्रा’ में महिलाअेां की भागीदारी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।

नथूसरगेट के अंदर फरसोलाइ तलाई से रवाना होकर दम्माणी चौक के बड़ा गोपालजी मंदिर तक जाने वाली इस यह यात्रा इस साल 21 मार्च, गुरूवार को है। इस यात्रा को लेकर उत्साह अभी से बन रहा है।

आमतौर पर बीकानेर में होली के मौके पर निकलने वाले सामूहिक जुलूस को ‘गेर’ कहते हैं। ऐसे में पुरूषों की जहां अलग-अलग समाज या जातियों की ‘गेर’ निकलती है वहीं महिलाओ मे सर्वजाति शोभयात्रा यानी ‘गेर’ अब लोकप्रियता में पुरूषों से पीछे नहीं है।