Movie prime

Bengal Pro T20 League : मुर्शिदाबाद किंग्स की 17 सदस्यीय स्क्वाड में बीकानेर के आदित्य ड्राफ्टेड

 
  • प्रितम इंडस्ट्रीज के यश जैन, जालान बिल्डर्स के प्रतीक जालान हैं मुर्शिदाबाद किंग्स के को-ऑनर
RNE,SPORTS DESK . भारत के क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल के बाद अब बंगाल प्रो टी-20 लीग का रोमांच भी देखने को मिलेगा। इसके पहले सीजन का आगाज 11 जून होने जा रहा है। जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स18 जैसे चैनल्स पर होने वाले लाइव प्रसारण को देखते हुए इसकी भव्यता का अनुमान लगाया जा सकता है। बीकानेर के लिए खुशी की बात यह है कि इस प्रतिष्ठित प्रीमियार लीग में राजस्थान के इस शहर का लड़का आदित्य पुरोहित भी खेलेगा। Bengal Pro T20 League : मुर्शिदाबाद किंग्स की 17 सदस्यीय स्क्वाड में बीकानेर के आदित्य ड्राफ्टेड आदित्य पुरोहित मुर्शिदाबाद किंग्स की 17 सदस्यीय स्क्वाड के लिए ड्राफ्ट हुए हैं। इस टीम के को-ऑनर प्रसिद्ध उद्योगपति प्रितम इंडस्ट्रीज के यश जैन और जालान बिल्डर्स के प्रतीक जालान है। टीम के दोनों ऑनर्स ने उम्मीद जताई कि बीपीएल का जादू सर चढ़कर बोलेगा। Bengal Pro T20 League : मुर्शिदाबाद किंग्स की 17 सदस्यीय स्क्वाड में बीकानेर के आदित्य ड्राफ्टेड कौन है आदित्य पुरोहित : आदित्य पुरोहित की बंगाल क्रिकेट में खब्बू बल्लेबाज के रूप में पहचान है। स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। सौरव गांगुली भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। उनका मूल परिवार बीकानेर में पुष्करणा स्टेडियम के पास है लेकिन सालों से बंगाल में ही रहते हैं। बसंत नारायण पुरोहित के बेटे आदित्य की ननिहाल छबीली घाटी स्थित नरोत्तम राव व्यास परिवार में हैं। ऐसे में आदित्य के सलेक्शन पर बीकानेर के कई परिवारों में खुशियां मनाई गई। आदित्य के नाना भगवानदास, विजयनृसिंहम, हरिकिशन, मामा नमामीशंकर, विजयशंकर, कपिल, गोपाल, गिरिराज, वेंकट व्यास आदि ने इसे परिवार के लिए बड़ी खुशी का दिन बताया है। Bengal Pro T20 League : मुर्शिदाबाद किंग्स की 17 सदस्यीय स्क्वाड में बीकानेर के आदित्य ड्राफ्टेड ऐसी होगी बंगाल प्रो टी-20 लीग : बहुप्रतीक्षित बंगाल प्रो टी-20 लीग का पहला सीजन 11 जून से खेला जाएगा जो कि पुरुष व महिला दोनों एडिशन में खेला जाएगा। पुरुष एडिशन 11 जून से 28 जून तक कोलकाता के ईडन गार्डन में 8 टीमों के बीच खेला जाएगा। जिसका प्रसारण जिओ सिनेमा व स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन में रजिस्टर्ड प्लेयर्स ही इसमें खेल सकेंगे। कोई अन्य स्टेट या इंटरनेशनल प्लेयर नही। ताकि बंगाल के टैलेंट को पूरा मौका मिल सके। Bengal Pro T20 League : मुर्शिदाबाद किंग्स की 17 सदस्यीय स्क्वाड में बीकानेर के आदित्य ड्राफ्टेड Bengal Pro T20 League : मुर्शिदाबाद किंग्स की 17 सदस्यीय स्क्वाड में बीकानेर के आदित्य ड्राफ्टेड Bengal Pro T20 League : मुर्शिदाबाद किंग्स की 17 सदस्यीय स्क्वाड में बीकानेर के आदित्य ड्राफ्टेड