व्यास बोले-सवालों का जवाब दें कल्ला, कांग्रेस नेता ने पूछा-बजट में पश्चिम को क्या मिला!
- विधानसभा में जेठानंद के कल्ला पर हमले के बाद गरमाया बीकानेर का राजनीतिक माहौल
RNE, Bikaner.
बीकानेर शहर का राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा गया है। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास की ओर से विधानसभा में पूर्वमंत्री बी.डी.कल्ला को इंगित कर किये जा रहे बार-बार हमले, ठेकेदारी और ‘कोविड में चंदे’ के आरोपों पर अब पलटवार भी होने लगे हैं। यहां तक कि अब बिजली-पानी जैसी बदइंतजामियों के खिलाफ लोगों का जो गुस्सा फूट रहा है उसमें भी निशाने पर विधायक जेठानंद व्यास आ रहे हैं। मसलन, बार-बार बिजली बंद होने से आक्रोशित लोगों ने देर रात नत्थूसरगेट पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। नारे लगाये ‘लाइट पाणी बंद है, आयो जेठानंद है’।
फोबिया मुझे नहीं कल्ला को हो गया : जेठानन्द
दूसरी और कल्ला-जेठानन्द जुबानी जंग में एमएलए व्यास ने एक बयान के पलटवार में कहा, फोबिया मुझे नहीं बल्कि डॉ. बी.डी. कल्ला को हो गया है। दस चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति को दस महीने से भी कम समय में जेठानंद जैसे नए जनप्रतिनिधि के सवालों पर तीन दिन में दूसरी बार सफाई देनी पड़ी है। सवाल पूछना मेरा अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्त्तव्य भी है।
इस जिम्मेदारी का पालन करते हुए मैंने दस सवाल रखे हैं। आपको परिपक्व राजनीति का परिचय देते हुए इनके जवाब देने चाहिए। मुद्दों को भटकाने से जेठानंद भटकने वाला नहीं है। गौरतलब है कि जेठानन्द व्यास ने कल्ला से दस सवाल किए थे। इनमें बिजली कंपनी, यूनिवर्सिटी, राजस्थान अकादमी, रेल बाईपास आदि मुद्दे शामिल रहे।
बिजली कंपनी को चेतावनी :
विधायक जेठानन्द व्यास ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा है, बिजली कंपनी को कहता हूँ मेरे क्षेत्र में किसी उपभोक्ता को परेशानी हुई तो भुगतने को तैयार रहें। विधानसभा में मसला उठाकर मंत्रिजी के ध्यान में मसला ला दिया है। सरकार ने जांच के लिए कमेटी बनाई है। मैंने भी व्यक्तिगत रूप से वकीलों-कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई है। जनता को परेशानी हुई तो कंपनी भुगतने को तैयार रहें।
कांग्रेसी नेता मैदान में उतरे : वत्सस बोले-कमियां ढंकने के लिए लगा रहे आरोप
कल्ला पर जेठानन्द के हमले के साथ ही कोरोना काल में चंदा उगाहने के आरोप पर कांग्रेस नेता भी एमएलए जेठानन्द पर हमलावर हो रहे हैं। बीकानेर शहर कांग्रेस संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने आरोप लगाया है कि राज्य के बजट में बीकानेर पश्चिम को कुछ नहीं मिला। शहर की सबसे बड़ी कोटगेट, संखला क्रॉसिंग के लिए राजनीतिक स्वार्थ के वशीभूत विधायक व्यास इस समस्या का समाधान अपने नाम से करवाने के प्रयास में रहे, लेकिन हो गया उलटा।
काम अपने नाम करवा नहीं पाए उल्टा कोटगेट और सांखला रेल फाटक के लिए स्वीकृत राशि को पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी अपने क्षेत्र में ले गई और पश्चिम के विधायक देखते रह गए। विधायक व्यास चतुर हैं। जानते हैं जनता पूछे कि पश्चिम के लिए बजट में क्या दिला पाए उस से पहले ही कांग्रेस का रोना शुरू कर दो, पूर्व मंत्री पर आरोप लगाना चालू कर दो। जनता ने आपको पैरवी करने के लिए विधानसभा भेजा है, आप सदन में उसकी बात करें।
आनंद जोशी बोले-जब जनता जूझ रही थी आप कहाँ थे
कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी ने विधायक जेठानन्द से सवाल किया, आप बिजली कंपनी की ओर से लगाए गए मुकदमों की बात कर रहे हैं। हम जनता के लिए लड़ सड़क पर लड़ रहे थे, मुकदमे झेल रहे थे। उस वक्त आप और भाजपा कहाँ थे। आज भी आप कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कोरोना काल में चंदा उगाने जैसी आधारहीन बातें करने की बजाय जनता के हित की बात करें। कंपनी को बीकानेर से विदा करें।