
अपनी संपत्ति का सिर्फ एक फीसदी ही बच्चों को देंगे बिल गेट्स, उनको स्वावलंबी बनाने की चाह में है ये बड़ा निर्णय
RNE Network.
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने यह घोषणा कर सबको चकित कर दिया है कि वह अपनी संपत्ति का सिर्फ एक फीसदी ही अपने बच्चों के लिए छोड़ने की योजना बना रहे हैं।उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं, बच्चे विरासत में धन पाने की बजाय खुद सफलता हासिल करें। एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि यह कोई वंशवाद नहीं है, मैं उनसे माइक्रोसॉफ्ट चलाने के लिए नहीं कह रहा, बल्कि उन्हें अपनी सफलता पाने का अवसर देना चाहता हूं।