सम्भागीय आयुक्त से मिलकर कहा, कलेक्टर ने खेजड़ली के शहीदों का अपमान किया
 Mar 30, 2024, 22:03 IST
                                                    
                                                
                                            RNE, BIKANER . अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने संभागीय आयुक्त बीकानेर से मिलकर जिला कलेक्टर बीकानेर के द्वारा शिष्टमंडल के साथ अशोभनीय व्यवहार, व पेड़ो के लिए 363 शहीदों का अपमान करने पर जिला कलक्टर पर कानुनी कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम लिखित ज्ञापन दिया। 28 मार्च 2024 को पर्यावरण प्रेमी शिष्टमण्डल नोखा दैया, गंगापुरा जयमलसर ग्रामो की रोही में सौलर कम्पनियों के ठेकेदारो एवं वन माफियों द्वारा राज्य वृक्ष हरि खेजड़ियों की अवैद्य हो रही कटाई की लिखित शिकायत लेकर कलेक्टर के पास गये थे। 
 हरि खेजड़ियों को काटने वालो पर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई तो बीकानेर जिला कलेक्टर द्वारा शिष्टमण्डल के साथ दुर्रव्यवहार किया गया। खेजड़ियों के लिए शहीद हुए शहीदों का अपमान किया गया। जिससे बिश्नोई समाज व पर्यावरण प्रेमियों में भारी आक्रोश हैं। जिला कलेक्टर को हटाने व कानूनी कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री महोदय के नाम लिखित ज्ञापन पत्र संभागीय आयुक्त को दिया गया। 
संभागीय आयुक्त बीकानेर से मिले अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा व खेजड़ी बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल में जयसुखराम सीगड़ अ.भा.बि.महासभा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान, मोखराम धारणियां अध्यक्ष जीव रक्षा बीकानेर, हनुमानराम दिलोईया कार्यालय सचिव अ.भा.बि.महासभा, मिलन गहलोत संयोजक खेजड़ी बचाओ समिति, रामकिशन डेलू महासचिव जीव रक्षा बीकानेर, जगदीश खिलेरी, सुनील बिश्नोई, बजरंग खीचड़, प्रेमकुमार पूनियां गंगापुरी, हेतराम दिलोईया राष्ट्रीय किसान संघ प्रदेश प्रवक्ता, एडवोकेट शिव शंकर स्वामी, एडवोकेट सागरमल सिगड़, एडवोकेट रामगोपाल माल, नरसिंह भाटी, मोतीराम सिहाग आदि उपस्थित रहें। 
                                            
 हरि खेजड़ियों को काटने वालो पर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई तो बीकानेर जिला कलेक्टर द्वारा शिष्टमण्डल के साथ दुर्रव्यवहार किया गया। खेजड़ियों के लिए शहीद हुए शहीदों का अपमान किया गया। जिससे बिश्नोई समाज व पर्यावरण प्रेमियों में भारी आक्रोश हैं। जिला कलेक्टर को हटाने व कानूनी कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री महोदय के नाम लिखित ज्ञापन पत्र संभागीय आयुक्त को दिया गया। 

                                                