Skip to main content

19 राज्यों-केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए भाजपा की पहली सूची जारी, देखिये, किसे कहां मिला टिकट

  • यूपी में 51, बंगाल में 20, उत्तराखंड में 03, त्रिपुरा में 01, तेलंगाना में 09, राजस्थान में 15,
  • मध्यप्रदेश में 24, केरल में 12, झारखंड में 11, जम्मू-कश्मीर में 02, गुजरात में 15,
  • गोवा में 01, दिल्ली में 05 दादर-नगर हवेली 01, छत्तीसगढ़ 11, असम 11,
  • अरूणाचल 02, अंडमान-निकोबार 01 टिकट घोषित।

आरएनई बीकानेर।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव मैदान में हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश में 51 अन्य प्रत्याशी भी घोषित हुए हैं। गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर गांधीनगर गुजरात से चुनाव लड़ेंगे। राजस्थान में वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंतसिंह को फिर से टिकट दिया गया है वहीं मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

देखिये 195 सीटों पर कहां, कौन चुनाव लड़ेगा :