
भाजपा बिहार चुनाव में लाई नया नारा, डूबता बिहार, लालू के शासन को डूबता बिहार बता फिर से जंगल राज की बात की
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव भले ही इस साल के अंत में हों, मगर अभी से राज्य की राजनीति में उबाल आना शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस ने अपने सहयोगियों के साथ चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है और बड़े नेताओं के दौरे लगने भी शुरू हो गए हैं।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अब बिहार को लेकर एक बार लालू यादव के शासन को जंगलराज बताते हुए कहा है डूबता बिहार हमें नहीं चाहिए। केजरीवाल जब पंजाब में चुनाव लड़ने गये तो उन्होंने नशे की समस्या के कारण उड़ता पंजाब का नारा दिया था। अब उसी तर्ज पर बिहार में भाजपा सक्रिय हुई है।
नड्डा ने कहा है कि लालू यादव के शासन में बिहार ‘ डूबता बिहार ‘ बन गया था और ‘ जंगल राज ‘ में डूब गया। अब नीतीश कुमार के शासन में राज्य अंधकार से बाहर आया है।