Skip to main content

भाजपा लोकसभा चुनाव परिणामों पर चर्चा करेगी, हार और जीत दोनों रिपोर्ट की होगी जांच

RNE, NATIONAL BUREAU .

भाजपा ने अपनी पार्टी शाषित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को 7 जून को दिल्ली बुलाया है। इन सबसे पार्टी लोकसभा चुनाव परिणामों पर चर्चा करेगी और जो स्थितियां रही उसकी जानकारी लेगी। पार्टी को उत्तर प्रदेश, राजस्थान में हार का सामना करना पड़ा है।

चुनाव में रही कमजोरियों के बारे में बात होगी तो साथ ही अपने शासन के प्रदेशों में जहां सफलता मिली है, वहां की रिपोर्ट भी रखेगी। भाजपा ने मध्यप्रदेश व उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटें जीती है। मगर दो बार राजस्थान में लगातार 25 सीटें जीतने के बाद इस बार केवल 14 सीटें आना पार्टी के लिए चिंता का विषय है।

वहीं यूपी में पिछली बार से आधी सीटों तक आ जाना भी पार्टी को बड़ा धक्का है। पार्टी अपने मुख्यमंत्रियों से इन सब पहलुओं पर बात करेगी और आगे की रणनीति बनायेगी।