भाजपा ने 7 सीटों के नेताओं को बुलाया, चुनावी चर्चा होगी
Oct 28, 2024, 10:30 IST
RNE Network भाजपा ने उन सात सीटों के लिए विशेष रणनीति बनानी शुरू कर दी है। उप चुनाव में जहां पार्टी ने मंत्रियों व विधायकों की पूरी शक्ति झोंकी है वहीं अब संगठन ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। भाजपा के राज्य प्रभारी ने संगठन के पदाधिकारियों के लिए खास रणनीति बनाई और आज उनकी जयपुर में बैठक बुलाई है। हालांकि पहले वे इस बैठक में शामिल होने वाले थे मगर अब वे नहीं आ रहे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ये बैठक लेंगे।
उप चुनावों को लेकर भाजपा ने आज जयपुर में बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में 7 सीटों से जुड़े पदाधिकारियों सहित अन्य नेता शामिल होंगे। इनके वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट ली जाएगी और उसके आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।







