ममता पर टिप्पणी करना भाजपा के अभिजीत गंगोपाध्याय को पड़ा भारी, 24 घन्टे के लिए चुनाव प्रचार पर बेन
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
लोकसभा चुनाव के दौरान बिगड़े बोल का सिलसिला जारी है और इसको लेकर चुनाव आयोग को लगातार शिकायतें भी मिल रही है। चुनाव आयोग मामले की गम्भीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन भी ले रहा है। ताजा मामले में आयोग ने बंगाल के एक भाजपा उम्मीदवार को ही 24 घन्टे के लिए चुनाव प्रचार करने पर बेन कर दिया है।
पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में चुनाव आयोग ने भाजपा उम्मीदवार व पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय की कड़ी निंदा की है। आयोग ने भाजपा उम्मीदवार पर 21 मई को शाम 5 बजे से लेकर अगले 24 घन्टे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगाई है।