दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर होगा मंथन, कई नाम तय होंगे
Feb 26, 2024, 18:50 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की कल 28 फरवरी को दिल्ली में बैठक होगी। जिसमें राजस्थान सहित कई राज्यों में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी। इससे पहले कल दिल्ली में एक महत्त्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें नामों पर मंथन होगा।
राजस्थान की भी अनेक सीटों पर कल मंथन होगा और परसों कुछ नामों पर मुहर लग जायेगी। भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव के लिए जल्दी उम्मीदवार घोषित करेगी। राजस्थान में 18 सीटें भाजपा ने ए श्रेणी में रखी है। उन पर टिकट पहले तय हो जायेंगे।




