Movie prime

पीएम मोदी के असम दौरे की वजह से बैठक को टाला गया,अब 10 को होगी बैठक

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची फाइनल करने के लिए अब भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 10 मार्च को होगी। पहले ये बैठक आज होने वाली थी। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे के कारण बैठक को 10 तारीख तक टाला गया है। इससे लगता है कि भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने में अभी 4-5 दिन का वक़्त लगेगा। पीएम मोदी के असम दौरे की वजह से बैठक को टाला गया,अब 10 को होगी बैठकतब तक भाजपा अलग अलग राज्यों की कोर कमेटी की बैठकें कर रही है। ताकि हर सीट के लिए पैनल तैयार किया जा सके। राजस्थान में 25 में से भाजपा 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। शेष रहे 10 उम्मीदवारों की घोषणा में देर लगेगी। पीएम मोदी के असम दौरे की वजह से बैठक को टाला गया,अब 10 को होगी बैठक पीएम मोदी के असम दौरे की वजह से बैठक को टाला गया,अब 10 को होगी बैठक पीएम मोदी के असम दौरे की वजह से बैठक को टाला गया,अब 10 को होगी बैठक पीएम मोदी के असम दौरे की वजह से बैठक को टाला गया,अब 10 को होगी बैठक पीएम मोदी के असम दौरे की वजह से बैठक को टाला गया,अब 10 को होगी बैठक