Skip to main content

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए देशभर के पदाधिकारी

आरएनई,नेशनल ब्युरो।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार से शुरू हो रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली बीजेपी की इस महाबैठक में लोकसभा चुनाव का रोडमैप रेडी होगा और इस दौरान दो प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। पहला, “विकसित भारत” मोदी की गारंटी पर हो सकता है, जबकि दूसरा राम मंदिर से जुड़ा माना जा रहा है।बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 प्लस सीटें जीतने के टारगेट के नजर में रखते हुए देशभर से पदाधिकारी आ रहे हैं।  आज शनिवार (17 फरवरी) को फर्स्ट हाफ में डेलिगेस्ट की मीटिंग होगी जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रह सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, “राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक दोपहर 3 बजे के बाद होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा और पीएम मोदी इसका समापन भाषण देंगे. साथ ही 20247 तक विकसित भारत का ब्लूप्रिंट के साथ एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

हर लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का अधिवेशन

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए कहा, “हर बार लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन करती है. साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने रामलीला मैदान में बैठक हुई थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी रामलीला मैदान में ही बैठक हुई थी. इन दोनों अधिवेशन के बाद बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।