एमएलए सिद्धी गांव में : उदयरामसर में देर रात तक गांववालों से बतियाई (देखे वीडीयो )
Feb 10, 2024, 19:26 IST
आरएनई,बीकानेर। भाजपा के 'गांव चलो अभियान' के अंतर्गत बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत उदयरामसर में रात्रि प्रवास के दौरान जनता जनार्दन से भेंट कर उनसे आत्मीय संवाद किया तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थीयों से मिलकर बात की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी व राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी के नेतृत्व में संचालित जनहितैषी नीतियों का परिणाम है कि देश व प्रदेश में करोड़ों नागरिकों के सपने साकार हो रहे हैं। उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है और भाजपा को जनता का असीम स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है।
यह रहे मोजूद : इस मौके पर जिला महामंत्री मोहन सुराणा , अभियान प्रभारी चंद्रशेखरशर्मा , मण्डल अध्यक्ष जेठमल नहाटा , मघारामनाई , बनवारीलाल , राहुल डीडवानिया , फुशाराम , सुंदर लाल यादव , बूथ अध्यक्ष , गायत्री देवी , सोहन शर्मा , आलोक कुमार , विकास कोशिक , अमित यादव , राकेश खेरीवाल , ओम खींची , महेंद्र नवल , उपस्थित रहें।




