Skip to main content

Bikaner : श्यामसिंह हाडला ने टीम के साथ सड़कों की सफाई शुरू की

  • मानसून के दौर में उफन रहे नाले, सड़कों पर कचरा, सफाईकर्मियों की हड़ताल

RNE, Bikaner.

हालांकि यह सही है कि बीकानेर में सफाई व्यवस्था के लिहाज से बदहाली झेल रहा है लेकिन इस बदहाली के बीच एक भाजपा नेता का अपनी टीम के साथ झाड़ू लेकर सड़क पर उतरना कई सवाल खड़े करने के साथ ही कई मायने भी गढ़ रहा है। यह जुदा बात है कि उन्होंने सफाई के लिए सड़क पर उतरने की वजह कर्मचारियों की हड़ताल के कारण हुई बदहाली को बताया है।

यह नेता है पूर्व महामंत्री और भाजपा पार्षद लक्ष्मीकंवर हाडला के पति श्यामसिंह हाडला। हाडला ने गुरूवार सुबह अपने इलाके में युवाओं की टीम के साथ सफाई अभियान शुरू किया। बाकायदा झाड़ू, फावड़े, नालियों में फंसा कचरा निकालने के उपकरण लेकर उतरी इस टीम ने वार्ड संख्या 37 में धार्मिक स्थलों से सफाई अभियान शुरू किया। इस दौरान माताजी मंदिर, हनुमानजी मंदिर के अंदर और बाहर सफाई की।

इस मौके पर श्यामसिंह हाडला ने कहा, नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था गड़बड़ाई है। सावन का महीना होने से मंदिरों के आस-पास दर्शनार्थियों को गंदगी में परेशानी झेलनी पड़ती है। इसी लिहाज से मंदिर परिसरों से सफाई अभियान शुरू किया है। वे बताते हैं कि कल यानी शुक्रवार को सुभाषपुरा के शिव मंदिर, इंद्रा कॉलोनी के करणी माता मंदिर में सफाई करेंगे। गुरूवार को सफाई अभियान में शैलेन्द्रसिंह राजवी, विरेन्द्र सिंह सिसोदिया, आशुतोष भाटी, मोनू महाराज आदि शामिल रहे।