
BIKANER : रविन्द्र रंगमंच पर 30 मई की शाम को भाजपा नेता स्व. ओम आचार्य की होगी श्रद्धांजलि सभा, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आएंगे
RNE, BIKANER .
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय ओम आचार्य की प्रथम पुण्यतिथि पर शहर के रविंद्र रंगमंच पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम 30 मई की शाम 4 बजे शुरू होगा। श्रद्धांजलि सभा पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, देश के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व राज्य के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित होगी।
स्व. ओम प्रकाश आचार्य स्मृति संस्थान के अध्यक्ष श्री श्रीभगवान अग्रवाल ने बताया कि इस श्रद्धांजलि सभा में राम झरोखा धाम के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज का पावन सानिध्य मिलेगा। इस आयोजन में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी, खाजूवाला के विधायक डॉ विश्वनाथ, कोलायत के विधायक अंशुमान सिंह भाटी, डूंगरगढ़ के विधायक ताराचंद सारस्वत, वरिष्ठ नेता बिहारी लाल बिश्नोई, वरिष्ठ अधिवक्ता रामकृष्ण दास गुप्ता, भाजपा शहर की जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ व देहात अध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया भी मौजूद रहेंगे। आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है।
संस्थान के महामंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि स्व. ओम आचार्य भाजपा के संस्थापक सदस्य थे। बीकानेर जिले से लेकर प्रदेश भाजपा संगठन में भी कई पदों पर रहे। आचार्य एक जाने माने अधिवक्ता भी रहे है। शर्मा ने बताया कि स्व. ओम आचार्य ने 1980 वह 1990 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बीकानेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। साथ ही वे 1989 में बीकानेर लोकसभा सीट से भी भाजपा के उम्मीदवार रहे। पिछले साल 30 मई को उनका निधन हो गया था। यह उनकी प्रथम पुण्यतिथि है जिस पर बड़े स्तर की श्रद्धांजलि सभा आयोजित होने जा रही है।
आयोजन को लेकर तैयारियां जारी
उधर स्व. ओम आचार्य स्मृति संस्थान की एक बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में भाजपा नेता विजय आचार्य, वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य नारायण तिवाड़ी, ब्रह्मदत्त आचार्य, बनवारीलाल शर्मा, एडवोकेट अविनाश व्यास, एडवोकेट तेजकरण गहलोत, एडवोकेट सतपाल सिंह शेखावत, राजकीय लोक अभियोजक राधेश्याम सेवग, महेश व्यास, जगदीश आचार्य, हनुमान सिंह चावड़ा, श्याम सुंदर चौधरी, सीताराम भाम्भू, चन्द्र मोहन जोशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इन लोगो ने 30 मई को रविन्द्र रंगमंच पर होने वाली श्रद्धांजलि सभा की तैयारियों पर चर्चा की।