अन्य किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया, सर्वसम्मति से चुने गये स्पीकर
Feb 15, 2024, 11:38 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बहुमत साबित करने के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। बहुमत साबित करने से पहले तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी वाजपेयी को हटा दिया गया था।
अब नये विधानसभा अध्यक्ष के लिए भाजपा के नंदकिशोर यादव ने नामांकन दाखिल किया है। अन्य किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इससे यादव का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय है।




