Skip to main content

पिछले कई दिनों से पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती हैं ओम आचार्य

  • प्राचार्य डा.गुंजन सोनी, डॉ.आर.के.काजला, डॉ.सुरेन्द्र वर्मा, डॉ. फलौदिया की टीम कर रही उपचार

RNE, BIKANER .

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री और वरिष्ठ नेता एडवोकेट ओम आचार्य अस्वस्थ हैं। उन्हें पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जहां प्राचार्य डा.गुंजन सोनी, सर्जन डा.आर.के.काजला, मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा.सुरेन्द्र वर्मा, नेफ्रोलोजिस्ट डा.जितेन्द्र फलौदिया सहित डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है।
शनिवार को भाजपा के पर्वू प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पूनिया भी ओम आचार्य का हालचाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे। पूनिया ने उनके भतीजे एवं शहर भाजपा अध्यक्ष विजयकुमार आचार्य, ओम आचार्य के पुत्र एडवोकेट जगदीश आचार्य से स्वास्थ्य संबंधी ब्यौरा लिया। इसके साथ ही डॉक्टर्स से भी स्वास्थ्य की रिपोर्ट लेने के बाद पूरी देखभाल करने का आग्रह किया।

इस मौके पर देहात भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, भाजपा नेता बनवारी शर्मा, मण्डल अध्यक्ष कमल आचार्य आदि भी मौजूद रहे। मेडकिल कॉलेज प्राचार्य डा.गुंजन सोनी ने पूनिया को बताया कि अब आचार्य की हालत में काफी सुधार हो रहा है।