Skip to main content

शिवकुमार रंगा सहित कई भाजपा नेता हाल जानने पहुंचे, डा.कूकणा सहित टीम कर रही देखभाल

RNE Bikaner.

पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के संघर्षकाल के साथी रहे भाजपा नेता रिखबदास बोड़ा अस्वस्थ हो गये है। उन्हें पीबीएम सुपर स्पेशियिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। प्राचार्य डा.गुंजन सोनी के निर्देश पर न्यूरोलोजिस्ट डा.जगदीश कूकणा की अगुवाई वाली डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल कर रही है। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सुपरिटेंडेंट डा.सोनाली धवन ने सुपरवाइजर पांडे सहित प्रबंधन से जुड़ी टीम को बोड़ा के लिये सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं।

डॉक्टर्स के मुताबिक बोड़ा की हालत स्थिर है। क्लोट के बाद उनके शरीर के एक हिस्से ने काम करना कम कर दिया है। ऐसे में डॉक्टर्स 72 घंटा में आने वाले रिस्पांस का इंतजार करने के साथ आधुनिक जांच, उपचार की पद्धतियों से बोड़ा को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

बोड़ा के अस्वस्थ होने के समाचार जान कई भाजपा नेता हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। तीसरी बार पार्षद बने भाजपा नेता शिवकुमार रंगा उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने हॉस्पिटल पहुंचे। उनके पुत्र कन्हैयालाल, रामेश्वर बोड़ा, योगेश बोड़ा, बालेश्वर बोड़ा आदि से मिले।

रामेश्वर बोड़ा ने बताया कि अचानक स्वास्थ्य में गिरावट आने के बाद हॉस्पिटल लाया गया है। स्थिति अभी स्थिर है। उन्होंने बताया कि सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक जेठानंद व्यास, शहर भाजपा अध्यक्ष विजय कुमार आचार्य, दशरथसिंह शेखावत आदि ने भी बोड़ा के हालचाल जाने।