Skip to main content

मंत्रिमंडल पर दिए बयान पर भाजपा प्रदेश प्रभारी का यूटर्न, 24 घन्टे बाद ही बदल लिया अपना बयान

RNE Network

भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह अग्रवाल जब परसों जयपुर पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे मंत्रिमंडल गठन, बदलाव व विस्तार पर सवाल किया था। तब अग्रवाल ने दार्शनिक अंदाज में कहा ‘ पतझड़ आता है तो सूखे पत्ते झड़ते हैं, कुछ गिरते हैं और उनकी जगह नये पत्ते आते हैं।

उनके इस बयान के बाद मंत्रियों व विधायकों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। उथल पुथल शुरू हो गई। विधायकों की गतिविधियां भी काफी तेज हो गई। उनका ये बयान खासी चर्चा में रहा।

कल भाजपा प्रदेश प्रभारी ने अपने इस बयान पर यूटर्न ले लिया। संगठनात्मक बैठक के बाद जब पत्रकारों ने मंत्रिमंडल फेरबदल पर सवाल किया तो वे बोले, यह मुख्यमंत्री का विषय है। फिर बोले, सीएम के काम से और मंत्रिमंडल के सदस्यों से वे संतुष्ट है।