Skip to main content

नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का पदभार ग्रहण समारोह, प्रदेशभर से पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को बुलावा

RNE, Network.

राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ तीन अगस्त को राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। प्रदेशभर से भाजपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता इस मौके पर जयपुर पहुंचेंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ 3 अगस्त को दोपहर 12 से एक बजे के बीच कार्यभार ग्रहण करेंगे। भाजपा संगठन ने इसके लिए जिस तरह की तैयारियां शुरू की है उससे लगता है कि पदभार ग्रहण समारोह को भव्य किया जाएगा।

भाजपा मुख्यालय के बाहर मंच बनाया जाएगा और प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी में अध्यक्ष मदन राठौड़ को कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के प्रमुख राष्ट्रीय नेता और प्रदेश स्तरीय नेता भी मौजूद रहेंगे।

दिल्ली से जयपुर के रास्ते में जगह-जगह स्वागत :

अब तक जो कार्यक्रम सामने आ रहा है उसके मुताबिक राठौड़ दिल्ली से 3 अगस्त को सुबह रवाना होकर राजस्थान के बॉर्डर पर पहुंचेंगे। यहीं से प्रदेश में स्वागत का दौर शुरू होगा। बहरोड, कोटपूतली, शाहपुरा होते हुए वे जयपुर में प्रवेश करेंगे।

दोपहर लगभग 12 बजे राठौड़ जयपुर पार्टी कार्यालय पहुचेंगे, 12 से 1 के बीच मे पदभार ग्रहण करेंगे। दो दिन जयपुर में रुकने के बाद राठौड़ 5 अगस्त को दिल्ली जाएंगे और 12 अगस्त तक राज्य सभा की कार्यवाही में शामिल होंगे।