
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने की पीएम मोदी से मुलाकात, पीएम ने लिया राज्य की राजनीति का फीडबैक
RNE Network
राजस्थान भाजपा के नव निर्वाचित अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कल प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की। इस मुलाकात में मोदी ने उनसे राज्य की राजनीति पर फीडबैक लिया।आने वाले समय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव है, उस पर भी बात होने की संभावना है। राज्य में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और उसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, पुनर्गठन होना है, समझा जाता है कि पीएम ने इस पर भी प्रदेश अध्यक्ष के विचार जाने हैं।