बीजेपी की नजर बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी पर
RNE, NETWORK .
लोकसभा चुनावों से पहले बाड़मेर-जैसलमेर सीट को लेकर समीकरण लगातार बदल रहे हैं। पिछले दो दिनों पूर्व अपने बयान से से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। इसलिए अब बीजेपी उन्हें मनाने में जुट गई है। एक दिन पहले ही बीजेपी ने चितौड़गढ़ से निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को मनाकर अपने पाले में कर लिया।
अब बीजेपी की नजर बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी पर है। दरसअल, रविंद्र सिंह भाटी ने अपनी देवदर्शन यात्रा शुरू कर बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। भाटी की यात्रा में उमड़ रही भीड़ ने भी बीजेपी को परेशान करके रख दिया है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या बीजेपी रविंद्र सिंह भाटी को मनाने में कामयाब हो पाती है या नहीं ? शिव से निर्दलीय विधायक और युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी का पूरे प्रदेश के युवाओं में विशेष क्रेज है।
भाटी जहां भी जाते हैं, उनके लिए हजारों की भीड़ उमड़-उमड़कर आती है। हालिया दिनों में भाटी पहले जैसलमेर तो बाद में बाड़मेर की देवदर्शन यात्रा पर है। इस यात्रा में उमड़ रही भीड़ ने बीजेपी की धड़कनें बढ़ा दी है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या भाटी को बीजेपी मना पाएगी या भाटी बाड़मेर -जैसलमेर सीट पर चुनाव लड़कर बीजेपी का खेल ही बिगाड़ देंगे ? चंद दिनों में ये तस्वीर साफ हो जाएगी।