Skip to main content

चुनाव में मुफ्त की रेवड़ियों के वादे से बचेगी भाजपा, मुफ्त की जगह वैकल्पिक मॉडल पर विचार, असम चुनाव से होगी शुरुआत

RNE Network

भाजपा अब चुनाव के दौरान मतदाताओ को लुभाने के लिए मुफ्त की घोषणाओं ( फ्रीबीज ) पर ब्रेक लगाने की तैयारी में है। पार्टी फ्रीबीज की जगह वैकल्पिक मॉडल तैयार किया है।इसमें खाते में सीधे कैश पैसे ट्रांसफर या अन्य छूट की जगह कामकाज को बढ़ाने और ऐसे मदों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा होगी, जिससे राज्य की जीडीपी को गति मिले। नये मॉडल की शुरुआत 2026 में होने वाले असम विधानसभा चुनाव से होगी।भाजपा यह व्यवस्था उन्हीं राज्यों में लागू करेगी जहां पार्टी खुद सरकार में है या मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है या वहां जहां अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।जहां पहले से फ्रीबीज की घोषणा हो चुकी है या पार्टी ने जिसका वादा किया है, वह जारी रहेगा, पर अगले चुनाव में वहां भी नया मॉडल लागू होगा। यानी 2028 के बाद भाजपा शासित सभी राज्यों में यह व्यवस्था होगी। भाजपा की कई मेनिफेस्टो कमेटी से लंबे समय से जुड़े रहने वाले एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दिल्ली चुनाव के दौरान ही शीर्ष नेतृत्त्व ने अगले चुनावों में फ्रीबीज का वैकल्पिक मॉडल अपनाने के लिए रणनीति बनाने का विचार रखा था।