Skip to main content

भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ की कलेक्टर नम्रता से खास मीटिंग, जयपुर रोड की कॉलोनियों पर बात

  • परिसीमन पर बात, कॉलोनियों के मिलान की चर्चा

RNE Bikaner.

बीकानेर में शहर भाजपा की पहली महिला अध्यक्ष बनी सुमन छाजेड़ पदभार ग्रहण करने के साथ ही एक्शन मोड में आ चुकी है। छाजेड़ की शुक्रवार को कलेक्टर नम्रता वृष्णि से लंबी मुलाकात हुई और बतौर अध्यक्ष पहली मीटिंग में ही सुमन ने एहसास करवा दिया कि उनके पास शहर के विकास को लेकर एक विजन है।

महामंत्री मोहन सुराणा, सह प्रवक्ता कुणाल कोचर, पूर्व मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा के साथ कलेक्टर से मिली सुमन छाजेड ने आज बीकानेर कलेक्टर नम्रता वृष्णि से मिलकर आगामी होने वाले परिसीमन पर बात की। कहा, जयपुर रोड की विभिन्न कॉलोनियों उदासर क्षेत्र, स्वर्ण जयंती योजना, अशोक नगर एव जयपुर विजेता विहार, ऑफिसर्स कॉलोनी, सौक़त उस्मानी के साथ जयपुर रोड की कॉलोनियों को नगर निगम में सम्मिलित किया जाये। छाजेड़ ने कहा कि एस करने से उन कॉलोनियों को मूलभूत सुविधाएं मिलती रहेगी।

इस मौके पर बीकानेर शहर की सड़कों की निर्माण कार्य में गति लाने की बात कही। मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि जिला अध्यक्ष छाजेड़ ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर से मुलाक़ात कर बीकानेर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने की बात भी रखी।