Skip to main content

दिल्ली चुनाव पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, आज आ सकती है उम्मीदवारों की दूसरी सूची

RNE Network

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होगी। इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन का काम होगा और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमन्त्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी इस बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में शेष रही सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर निर्णय होगा। कल ही नड्डा एक बयान में कह चुके हैं कि टिकट न मिले तो कोई नाराज न हो। भाजपा ने 70 में से अब तक 29 उम्मीदवार ही घोषित किये हैं।