Skip to main content

उपभोक्ता BKESL के किसी भी काउंटर पर पूरे दिन जमा करा सकेंगे बिजली के बिल

RNE , BIKANER.

बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए शनिवार को अपने बिल संग्रहण (कैश काउंटर) केंद्र खुले रखने का निर्णय किया है। 

बीकेईएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि 28 दिसंबर शनिवार को सभी बिल संग्रहण केंद्र (कैश काउंटर) प्रात: 9.30 से शाम 6.00 बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ता शहर में स्थित बीकेईएसएल के किसी भी बिल संग्रहण केंद्र पर अपने बिजली के बिल की राशि जमा करा सकते हैं।