
BkESL: 12 घरों में बिजली चोरी, केबल हटाने गई टीम पर हमला, दो गंभीर
- 14 लोगों की वीसीआर भरी, 26 के खिलाफ FIR
RNE, Bikaner.
शहर के विश्नोई मोहल्ले में बिजली चोरी रोकने गई बीकेईएसएल की टीम भीड़ अचानक हमला बोल दिया जिससे दो एक अधिकारी सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कंपनी हमलावरों के खिलाफ नया शहर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है ।
बीकेईएसएल के सीओओ जयंत रॉय चौधरी ने बताया कि विश्नोई मोहल्ले में बिजली चोरी करने पर 12 घरों की वीसीआर भरी गई थी, ये लोग सीधे खंभे बिजली चोरी कर रहे थे, बुधवार सुबह बीकेईएसएल की एक टीम चोरी रोकने के लिए वहां पहुंची।
जैसे ही टीम केबिल हटाना शुरू किया, तभी वहां 10-15 लोग आए और टीम के साथ हाथापाई करने लगे और ईंटें फेंकने लगे, इससे एईएन नीतीश कुमार और अंशु मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में नया शहर थाने को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में टीम ने 12 घरों की केबल हटा दी। इसके अलावा बिजली चोरी करने पर 14 लोगों की वीसीआर भरी गई।
बाद में कंपनी की ओर से हमलावर देशराज डेलूं, पवन खिचड़, मांगीलाल, संजय सिंगड़ सहित 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इन लोगों पर कलाई घड़ी और बाइक चोरी करने का मामला भी दर्ज कराया गया।