Skip to main content

नेशनल हाईवे के ब्लैक स्पॉट चिन्हित, ठीक किया जायेगा: पंकज चौधरी

RNE Network

तीन दिन पहले लोकसभा में राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक सवाल के जवाब में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात को स्वीकार किया कि भारत में सड़क दुर्घताओं में दुनिया में सबसे अधिक मृत्यु होती है। उन्होंने कहा इस विषय पर बात होती है तो मेरा सिर शर्म से झुक जाता है।

अब केंद्र सरकार ने इस पर कार्ययोजना बनाई है। केंद्र ने नेशनल हाईवे पर 13000 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान की है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कल बताया कि नेशनल हाईवे पर सुरक्षित सफर के लिए ब्लैक स्पॉट को हटाने का काम 2029 तक पूरा हो सकेगा।