Blackout in Bikaner : सायरन बजते ही घरों में अंधेरा छाया, सड़कों पर वाहनों की हैड लाइट चमकती रही
May 7, 2025, 21:24 IST
- शहर से गांव तक कई जगह रोड लाइट बंद नहीं हुई
RNE Bikaner. लगभग 08ः15 बजे बीकानेर शहर में सायरन बजा। घरों में बत्त्यिां गुल होने लगी। देखते ही देखते गलियों में अंधेरा छा गया। हालांकि एकबारगी दरवाजे बंद हो गये लेकिन कुछ देर बाद लोग बॉलकनियों, छतों पर चढ़कर यह देखने की कोशिश में लग गये कि शहर कैसा दिखता है या कहां-कहां लोगों ने बत्तियां बंद की है।


गोगागेट सर्किल पर पर कुछ ऐसा ही दृश्य दिखा। यहां चारों और लाइट्स गुल थी लेकिन बीचोबीच एक हॉस्पिटल का विज्ञापन बड़ी-बड़ी लाइट्स से दमक रहा था। हालांकि यहां पुलिसकर्मी मौजूद थे। उनसे जब इस बोर्ड पर लाइट्स के बारे में पूछा तो बोले, दुकानदार के पास गये थे लेकिन उन्होंने कह दिया यह हमारा नहीं है। इस पर लाइट भी ऑटोमैटिक या सोलर है जिसका स्विच इनके पास नहीं। ऐसे बोर्ड इक्का-दुक्का नहीं बल्कि कई जगह दमकते रहे।


