
Blast in Bikaner : 06 घायलों को PBM Hospital पहुंचाया, सिटी कोतवाली के सामने कटले में ब्लास्ट, बेसमेंट की छत गिरी
RNE Bikaner.
राजस्थान के बीकानेर में एक मार्केट की दुकान में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है। कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। इसमें जान-माल का नुकसान होने की भी आशंका है। घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। अब तक 06 घायलों को PBM Hospital पहुंचाया जा चुका है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇:
पुलिस के साथ SDRF, फायरब्रिगेड आदि की टीमें भी मौजूद है। नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहुजा मौके पर है और रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।
विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇:
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक घटना नयाकुंआ पर सिटी कोतवाली के सामने एक मार्केट की है। बताया जाता है कि इस मार्केट में डाइकटिंग की दुकान में विस्फोट हुआ है। यह विस्फोट सिलेंडर की वजह से होने की आशंका है। हालांकि शुरुआत में स्थानीय लोगों ने ही रेस्क्यू किया और थाना सामने होने के बावजूद घायलों को ऑटो में डालकर हॉस्पिटल ले जाते दिखे लेकिन कुछ ही देर में एंबुलेंस सहित अन्य सुरक्षाकर्मी पहुंच गये। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली के सामने स्थित कटले में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। बताया जाता है कि दैया मार्केट के पास बल्लभ सोनी नामक व्यक्ति के मार्केट में विस्फोट हुआ है।
(खबर अभी अपडेट हो रही है)