
BLAST IN BIKANER : विधायक जेठानंद व्यास, जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ गैस कांड विभिषिका में मृतकों के परिजनों के बीच पहुंचे
RNE Bikaner.
बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास तथा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ आज गैस कांड विभिषिका में मृतकों के परिजनों के पास सांत्वना देने पहुंचे।
इस विभिषिका में श्री ब्राहमण स्वर्णकार समाज बीकानेर के स्व सचिन सोनी के परिवार को न्याय संगत मुआवजे की मांग का ज्ञापन स्वर्ण सुगंधा महिला समिति, बीकानेर की पदाधिकारीगणों ने सौंपा।
स्वर्ण सुगंधा संस्थापक मनीषा आर्य सोनी ने तीन दिन पूर्व मोर्चरी के सामने दिये धरने पर न्याय संगत मुआवजा तथा मदान मार्केट के मालिक की तुरंत प्रभाव से गिरफ्तारी की मांग भी रखी थी।
बीकानेर की इस भीषण विभिषिका में सर्व समुदाय के अब तक ग्यारह लोगों की मौत हो चुकी है. विधायक महोदय से मृतकों के परिजनों में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग प्रमुख रूप से रखी गयी है।
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के युवक को श्रद्धांजलि देते हुए स्वर्ण सुगंधा महिला समिति की संरक्षक रूपा सोनी अध्यक्ष विमला सोनी सचिव अनिता सोनी पूर्व सचिव तारा सोनी कोषाध्यक्ष कंचन सोनी संगठन सचिव दुर्गा सोनी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए विश्वास दिलाया कि वे मृतक के परिजनों को उचित न्याय दिलवाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ में हैं।