Skip to main content

संविदा कर्मी को ड्यूटी पर लगाने की एवज में रिश्वत लेते स्वास्थ्य अधिकारी गिरफ्तार

आरएनई,बीकानेर। 

एसीबी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मैनेजर ने यह रिश्वत संविदा कर्मी को ड्यूटी पर लगाने की एवज में ली थी। मामला बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ जिले की घड़साना मंडी का है।

एसीबी के डीएसपी वेद प्रकाश लखोटिया ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें शिकायत मिली थी कि घडसाना के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अजय सोनी ने सविंदा कर्मी को ड्यूटी पर लगाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद सत्यापन किया गया तो बात सही पाई गई। इसके बाद आज मंगलवार को परिवादी को 10 हजार देकर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अजय सोनी के पास भेजा गया और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अजय सोनी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। डीएसपी वेद प्रकाश लखोटिया ने बताया कि एसीबी के द्वारा कार्रवाई जारी है।