Movie prime

अभिनेत्री व पार्श्व गायिका बालासरस्वती का निधन हुआ, तेलुगु व तमिल फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री थी ये महान अदाकारा

 

RNE Network.

दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत से एक बुरी खबर आई है। तेलुगु व तमिल फिल्मों की अभिनेत्री आर बालासरस्वती का निधन हो गया है। वे मशहूर पार्श्व गायिका भी थी। उनकी उम्र 97 वर्ष थी।
 

आर बालासरस्वती तेलुगु  फिल्म जगत की पहली पार्श्व गायिका थी। दो - तीन दिनों से वे अस्वस्थ चल रही थी। ' सती अनसूया ' फिल्म में पहली बार गाने के बाद इस महान पार्श्व गायिका ने दो हजार से अधिक गीत गाये। उनके निधन से दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है।

FROM AROUND THE WEB