Movie prime

अभिनेत्री रान्या राव पर 102 करोड़ का जुर्माना लगाया, सोने की तस्करी के मामले में सजा काट रही है एक्ट्रेस

 

RNE Network.

दुबई से सोने की तस्करी के मामले में जेल की सजा काट रही अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व विभाग खुफिया निदेशालय, बेंगलुरु ने 102.55 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने का नोटिस भेजा है। रान्या को 14.8 किलो सोने के साथ कैंपगोड़ा एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था।
 

रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु के कैंपगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.2 किलोग्राम सोना देश मे लाने की कोशिश के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में रान्या राव के अलावा तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था, जिनमें बिजनेसमैन तरुण कौंडराजु और ज्वैलर्स साहिल सखारिया जैन और भरत कुमार जैन के नाम भी शामिल थे। चारों फिलहाल परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में है।