Movie prime

' जॉली एलएलबी 3 ' के खिलाफ याचिका रद्द, याचिका में आरोप लगाया गया कि फिल्म में जजों व वकीलों का मजाक उड़ाया है

 

RNE Network.

बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार की नई फिल्म ' जॉली एलएलबी 3 ' फिल्म को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इस फिल्म को पहले उत्तर प्रदेश में रिलीज होने से रोकने की याचिका वहां के कोर्ट में दाखिल हुई थी, मगर वहां भी कोर्ट ने फिल्म को राहत दी। अब फिर मुंबई में भी कोर्ट ने फिल्म को फिर से राहत प्रदान की है। ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही खासी चर्चा में आ गयी ।
v

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ' जॉली एलएलबी 3 ' के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका में आरोप लगाया गया था कि फिल्म में जजों और वकीलों का मजाक उड़ाया जा रहा है। पीठ ने कहा कि ऐसी फिल्मों से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी चिंता न करें