गायक जुबीन के मामले में चार्जशीट 12 दिसम्बर को, प्रसिद्ध गायक जुबीन मामले में असम पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी
Dec 8, 2025, 09:35 IST
RNE Network.
असम के विश्व प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में जन भावना को देखते हुए त्वरित कानूनी कार्यवाही शुरू हो गई है। जुबीन की सिंगापुर में संदिग्ध मौत हुई थी। उसके बाद असम में उनके प्रशंसक बिफर पड़े और इस मौत की जांच की मांग करने लगे।
असम पुलिस ने जन दबाव में जुबीन की मौत की त्वरित जांच आरम्भ की। उनके प्रशंसकों का सरकार पर भारी दबाव था। गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम पुलिस 12 दिसम्बर को चार्जशीट दाखिल करेगी। मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 300 से ज्यादा गवाहों से पूछताछ की गई। सिंगापुर में 19 सितम्बर को जुबीन की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गयी थी।

