अब तमिल फिल्मों में नजर आयेंगे क्रिकेटर सुरेश रैना, रैना एक तमिल फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे है
Jul 6, 2025, 11:20 IST
RNE Network.
अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना अब क्रिकेट के बाद फिल्मों में नजर आएंगे। क्रिकेट व सिनेमा का गहरा रिश्ता रहा है। कई क्रिकेटरों ने फिल्मी हस्तियों से शादी की है। मगर फिल्मों में अभिनय का काम बहुत कम क्रिकेटरों ने किया। उस कड़ी में अब सुरेश रैना का नाम भी जुड़ रहा है।
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अभिनय की दुनिया में हाथ आजमाने वाले है। उन्होंने ड्रीम नाइट स्टोरीज के बैनर तले फिल्मों में डेब्यू करने का फैसला किया है। वे एक तमिल फिल्म से केरियर शुरू करेंगे। विदित रहे कि रैना चेन्नई सुपर किंग्स टीम से आईपीएल खेलते है। वे फैंस में ' चिन्ना थाला ' नाम से जाने जाते है।