धर्मेंद्र व प्रेम चौपड़ा अस्पताल में भर्ती, तबीयत खराब हुई, सनी देओल ने अफवाहों से बचने का कहा, धर्मेंद्र की हालत स्थिर
Nov 11, 2025, 08:08 IST
RNE Network.
हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार व हीमैन के रूप में चर्चित धर्मेंद्र की कल अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनको ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इसी बीच ये भी बड़ी खबर सामने आई कि हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता, खलनायक व चरित्र अभिनेता प्रेम चौपड़ा की तबीयत भी अचानक बिगड़ गयी। 92 वर्षीय इस अभिनेता को मुंबई के ब्रान्द्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेम चौपड़ा को शरीर में इंफेक्शन फैलने के कारण भर्ती किया गया है।
इस बीच धर्मेंद्र के पुत्र सनी देओल ने लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी है। देर रात सलमान खान व शाहरुख खान धर्मेंद्र की तबीयत की जानकारी लेने पहुंचे और थोड़ी देर वहां रुके।

