Movie prime

चर्चित मॉडल सैन रशेल ने पुडुचेरी में की आत्महत्या, अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेवार नहीं ठहराया

 

RNE Network.

चर्चित मॉडल व सोशल मीडिया स्टार सैन रशेल ने आत्महत्या कर ली है। केवल 26 वर्ष की इस मॉडल ने रविवार को पुडुचरी में आत्महत्या की। रशैल सोशल मीडिया पर बहुत प्रसिद्ध थी और उसके फॉलोवर्स बहुत अधिक संख्या में थे।
 

इस चर्चित मॉडल सैन रशैल की हाल ही में शादी हुई थी। मिस पुडुचरी रही रशैल रंगभेद के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए जानी जाती थी। मॉडल सेन रशैल ने अपने सुसाइड नोट में मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है।