Movie prime

फिल्म अभिनेता व निर्देशक राकेश रोशन को अस्पताल से छुट्टी मिली, राकेश रोशन ने के एंजियोप्लास्टी कराई थी, अब तबीयत ठीक

 

RNE Network.

सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता व निर्देशक राकेश रोशन को मुंबई के अस्पताल से कल छुट्टी मिल गई है। राकेश रोशन ने एक ऑपरेशन कराया था और उसके लिए ही वे अस्पताल में भर्ती हुए थे। अपने ऑपरेशन व अस्पताल से छुट्टी की सूचना उन्होंने स्वयं इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से दी है।
 

राकेश रोशन को एंजियोप्लास्टी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट के जरिये बताया कि उनकी दोनों कैरोटिड आर्टरी ( मष्तिष्क को रक्त पहुंचाने वाली नसें ) 75 प्रतिशत से ज्यादा ब्लॉक हो चुकी थी। इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता था। इस कारण ही यह ऑपरेशन कराया गया।