Film Release : फिल्म 'सितारे जमीन पर' अब यू-ट्यूब पर रिलीज, 38 देशों में देखी जाएगी
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' फिल्म सिनेमा हाल में देखी जा रही है। अमिर खान की इस इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परपॉर्म किया है। अब आमिर ने फिल्म को थिएटर में रिलीज होने के तुरंत बाद यू-ट्यूब मूवीज ऑन-डिमांड पर रिलीज करने का फैसला किया है, ताकि ये फिल्म दुनिया के हर कोने तक सस्ते और आसान तरीके से पहुंच सके।
इस तरह से 'सितारे जमीन पर सिर्फ यू-ट्यूब पर ही देखने को मिलेगी और किसी भी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं की जाएगी। आमिर ने ऐलान किया था कि उनकी सुपरहिट वियट्रिकान फिल्म 'सितारे जमीन पर अब एक अगस्त से यूट्यूब पर पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी।
यह एक साहसी और नया कदम है, जिसमें 2025 की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक को सीधे लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। इस फैमिली ड्रामा में आमिर, जेनेलिया देशमुख के साथ-साथ भी शामिल है। भारत में यह 10 इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी वाले कलाकार है।
100 रुपये में 38 देशों में देखी जाएगी
यूट्यूब पर रीलिज होने वाली फिल्म सितारे जमीन फिल्म देखने के लिए रुपये देने की जरूरत होगी। यह फिल्म 100 रुपए में मिलेगी, जबकि अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन समेत 38 देशों में यह लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी। बता दें कि इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।
मेरा सपना है कि सिनेमा हर किसी तक पहुंचे
आमिर खान ने कहा, 'पिछले 15 सालों से मैं इस बात की कोशिश कर रहा था कि उन लोगों तक कैसे पहुंचा जाए। जो थिएटर तक नहीं जा सकते, या जो किसी वजह से थिएटर नहीं जा पाते। अब आखिरकार वो वक्त आ गया है कि जब सब कुछ एक साथ ठीक बैठ रहा है। हमारी सरकार ने UPI शुरू किया और अब भारत दुनिया में नंबर 1 है इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स में। इंटरनेट की पहुंच भी भारत में बहुत तेजी से बढ़ी है और हर दिन बढ़ रही है।
साथ ही यूट्यूब लगभग हर डिवाइस में होता है। मेरा सपना है कि सिनेमा हर किसी तक पहुंचे, वो भी सही और सस्ते दामों में चाहता है कि लोग सिनेमा को जब चाहे जहां माहे, तब देख सके। अगर के तरीका सफल होता है, तो क्रिएटिव लोग अलग-अलग कहानियाँ कह पाएंगे।'