Movie prime

कॉमेडियन कपिल शर्मा को अब खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी, कहा, अपनी खून पसीने की कमाई लो और वापस चले जाओ

 

RNE Network.

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में हाल ही में कुछ दिन पहले अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी। खालिस्तान समर्थक आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
 

उसने कहा था कि कपिल के शो में एक किरदार निहंग सिखों के पहनावे और रहन सहन को लेकर कोई गलत टिप्पणी की थी, जिसके चलते समुदात की भावनाएं आहत हुई। इसके चलते लाडी ने कपिल के कैप्स कैफे पर 9 गोलियां चलवाई और बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जिम्मेदारी ली। 
 

इस घटना की जांच अभी तक पूरी हुई ही नहीं थी कि कपिल को एक और खालिस्तानी आतंकी से धमकी मिल गई। इस बार खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कपिल को धमकी देते हुए उन्हें कनाडा में हिन्दुत्व नहीं फैलाने की चेतावनी दी है। पन्नू ने एक वीडियो मैसेज शेयर कर यह धमकी दी है। पन्नू ने कहा, कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपनी खून पसीने की कमाई लो और हिंदुस्तान वापस चले जाओ।