Movie prime

' जॉनी एलएलबी 3 " पर कोर्ट ने रोक नहीं लगाई, वकीलों पर एक गाने के कारण रोक लगाने की मांग की थी

 

RNE Network.

फिल्म ' जॉनी एलएलबी 3 ' के निर्माताओं को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इस फिल्म के एक गाने को आधार बनाकर विरोध करते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग कोर्ट से की गई थी। मगर कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया।
 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फिल्म ' जॉनी एलएलबी 3 ' की रिलीज पर रोक की मांग खारिज कर दी है। फिल्म के गाने ' भाई वकील है ' सहित फिल्म में कानूनी पेशे को बदनाम करने के आरोप लगाते हुए रोक के लिए याचिकाएं दायर की गई थी।