फिल्म अभिनेताओं को धमकी का दौर, अब मिथुन को धमकी
Nov 12, 2024, 11:51 IST
RNE Network सलमान खान, शाहरुख खान के बाद अब दादा साहब फालके पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकी मिली है। मिथुन भाजपा के नेता भी है। मिथुन को यह धमकी दुबई से मिली है। https://www.youtube.com/shorts/9mwITl84noI
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को यह धमकी दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने दी है। इस डॉन ने कहा है कि मिथुन ने हाल ही में दिए कथित मुस्लिम विरोधी बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो उन्हें पछताना पड़ेगा। विदित रहे कि मिथुन ने केंद्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति में यह भाषण दिया था। जिसे भड़काऊ भाषण मानते हुए पश्चिम बंगाल में भी पुलिस ने दो मुकदमें दर्ज किए हैं। उस बयान को लेकर बंगाल में सियासत भी खूब हो रही है।






