शाहिद कपूर की फिल्म ' ओ रोमियो ' 13 फरवरी को रिलीज होगी, खुद को स्टार नहीं कहेंगे शाहिद कपूर
Jan 19, 2026, 09:03 IST
RNE Network.
शाहिद कपूर जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म ' ओ रोमियो ' में नजर आयेंगे। यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज हो रही है। एक इंटरव्यू में शाहिद ने बताया कि वे खुद को स्टार कहलाना पसंद नहीं चाहते।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सबक यह है कि असलीपन खुद को अच्छे से जानने से आता है, दूसरों की उम्मीदों में ढलने से नहीं। प्रसिद्धि कभी कभी बोझ बन जाती है, शोर शराबे में असलियत भूल जाना आसान होता है।
शाहिद कपूर का मानना है कि एक एक्टर को सच्चा रहना चाहिए, परिवार व करीबियों से जुड़े रहना चाहिए। काम पर फोकस करना चाहिए। खुद के साथ ईमानदार रहना ही असली सफलता और खुशी का रास्ता है।

